-
Advertisement
भोरंज के बजड़ौह गांव में आग की भेंट चढ़ा मकान, 20 लाख से ज्यादा का नुकसान
हमीरपुर। उपमंडल भोरंज के तहत बजड़ौह गांव में अग्रिकांड की घटना होने से 2 परिवारों का लगभग 20 लाख रुपए का नुकसान हो गया। ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार सिंह ने बताया कि दोपहर के समय कांता देवी पत्नी स्वर्गीय मनोहर लाल के 2 कमरे व कुलवंत सिंह पुत्र रण के 3 कमरे जलने से दोनों परिवारों का लगभग 20 लाख रूपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि जब घर मे आग लगी तब घर मे बच्चे ही मौजूद थे बाकी लोग घास लेने के लिए खेतों में गए थे। हलांकि अग्रिकांड की घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड के कर्मचारी, प्रशासन व पुलिस के कर्मचारी भी मौके पर पंहुच गए और आग पर काबू भी पा लिया, लेकिन तब तक घर मे रखा सारा मकान जलकर राख हो गया था।
नकदी, जेवरात, बिस्तर जलकर राख
अग्रिकांड की घटना से घर के अंदर रखी नकदी, जेवरात, बिस्तर इत्यादि सब राख हो गया है। भोरंज एसडीएम स्वाति डोगरा ने दोनों परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 10-10 हजार रुपये दिए है। इस मौके पर तहसीलदार राहुल शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। अधिकारियों ने स्थानीय पटवारी को नुकसान का आकलन कर शीघ्र भेजने के आदेश दिए हैं।