-
Advertisement
हिमाचल: युवक ने सिगरेट लाइटर से जला दिए मजदूरों के आशियाने, राख हुआ लाखों का सामान
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में तीन झोपड़ियों में आग लगने का मामला सामने आया है। मामले में एक महिला ने एक युवक पर जानबूझकर झोपड़ियों में आग लगाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां आग ने मचाया तांडव, 5 परिवार हुए बेघर; 38 लाख का नुकसान
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना गगरेट में महिला चानो देवी पत्नी नागेश्वर दास निवासी दरभंगा बिहार ने शिकायत दर्ज करवाई है। महिला ने बताया कि वो पिछले पांच साल से गगरेट के रामनगर में झोपड़ी में रह रही है और मजदूरी व घरेलू कार्य करके जीवन यापन कर रही है। उसने बताया कि बीती रात यानि शनिवार करीब डेढ़ बजे गगरेट राम नगर के वार्ड नंबर 2 के गोपाल सिंह उर्फ रिंकू पुत्र शंकर दास ने उसकी, सोना देवी और मुन्ना दास जो कि बिहार से संबंधित है इन तीनों की झोपड़ियों को सिगरेट लाइटर के साथ आग लगा दी और फिर मौके पर से फरार हो गया। महिला ने बताया कि आग इतनी फैल चुकी थी कि झोपड़ियों के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। भड़की हुई आग को देखकर स्थानीय लोग भी वहां इकठ्ठे हो गए। उन्होंने आग की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन जब तक दमकल विभाग मौके पर पहुंचा झोपड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। महिला ने बताया कि आग में 6 मोबाइल फोन और करीब 75000 रुपये की नगदी जलकर राख हो गई है। आगजनी में लगभग दो लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page