- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला शिमला में हुए एक अग्निकांड (Fire Incident) में चार मकान जलकर राख हो गए हैं। हालांकि,गनीमत यह रही कि इसमें किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसा बीती रात चौपाल के तहत कुपवी की ग्राम पंचायत घारचांदना के गांव शराड़ में हुआ। जानकारी के अनुसार रात आठ बजे के करीब सबसे पहले दुला राम के मकान में आग लगनी शुरू हुई थी जिस कारण साथ में बने अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। सभी मकान काफी पुराने बताए जा रहे हैं ।
दुला राम व गूजी देवी इन्हीं मकानों में रह रहे थे,जबकि जोभ राम व सही राम नए बने मकान में रह रहे थे। पुलिस व अग्निशमन दल रात को ही मौके पर पहुंच गए थे । जब तक चौपाल से अग्निशमन दल घारचांदना पहुंचा तब तक सभी मकान लगभग जल चुके थे। अग्निशमन दल द्वारा बाद में आग पर काबू पा लिया गया,पर तब तक सब राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होना बताया जा रहा है, पुलिस (Police) मामले की पड़ताल कर रही है। इस अग्निकांड में दुला राम पुत्र रति राम गांव शराड़ डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला, जोभी राम पुत्र किरछु राम, सही राम पुत्र किरछु राम व गूंजी देवी पत्नी बदरी राम के मकान जलकर राख हुए हैं। प्रशासन की टीम अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए रवाना हो गई है।
- Advertisement -