-
Advertisement
First Holi Song: आपको पता है किस दौर में बना था होली पर फर्स्ट सॉन्ग,जानिए सब कुछ
Holi Festival 2024: रंगों का त्योहार होली (Holi Festival) अब बस एक दिन दूर है। होली को पूरे भारत में धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। गुलाल, पिचकारी और तरह-तरह के पकवान इस त्योहार का मजा दोगुना कर देते हैं। अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में होली पर सॉन्ग बन चुके हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि पहली दफा किस दौर में होली पर फर्स्ट सॉन्ग (Holi First Song) बना था, किसने उस सॉन्ग को लिखा, और कौन सी थी वह फिल्म जिसमें वह सॉन्ग था? अगर नहीं, तो चलिए इस खबर के जरिए आपको बताते हैं………
Black and White दौर में शुरू हुए होली के गाने
होली के गानों की शुरुआत Black and White दौर से हुई थी। फिल्म का नाम था ‘औरत’ और इसे डायरेक्टर महबूब खान (Mehboob Khan) ने बनाया था। साल 1940 में आजादी से पहले आई इस फिल्म में होली का जश्न देखने को मिला था। ‘औरत’ फिल्म के इस होली सॉन्ग के बोल थे- आज होली खेलेंगे साजन के संग। सिंगर अनिल विश्वास ने अपनी मधुर आवाज में इस गीत को गाया था। अनिल ने इस गाने को गाया ही नहीं था बल्कि बतौर म्यूजिक डायरेक्टर भी उन्होंने काम किया था। सफदर आह इस गाने के राइटर थे। उस दौर में होली को लेकर आया ये पहला गाना काफी हिट रहा।
1957 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मदर इंडिया
अब ‘औरत’ फिल्म Black and White थी जिसके कारण लोगों ने होली मनाते हुए तो एक्टर्स को देखा लेकिन रंगों को देखा ना जा सका। महबूब खान के दिल में ये बात खटकती रही। इसलिए औरत के बाद उन्होंने ब्लॉकबस्टर मूवी ‘मदर इंडिया‘ (Mother India) बनाई। ये फिल्म 1957 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ये फिल्म ‘औरत’ की रीमेक थी, जिसके डायरेक्टर भी महबूब खान थे। अब ये फिल्म कलर में थी इसलिए इस फिल्म में एक बार फिर महबूब खान ने होली का सीन दिखाया और पर्दे पर दर्शकों को होली के रंग-बिरंगे रंग देखने को मिले।
यह भी पढ़े:एमी जैक्सन ने एंगेजमेंट डिनर पार्टी में मंगेतर संग किया डांस, लूट ली महफिल
होली के जश्न को दोगुना कर देते हैं ये गाने
इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों के गाने जैसे बलम पिचकारी, गो पागल, लेट्स प्ले होली और मारो भरके पिचकारी, होली आई रे, रंग बरसे, जैसे कई ऐसे गाने जो होली के जश्न को दोगुना कर देते हैं।