-
Advertisement
The Crew: सिनेमाघरों में छाएगी तब्बू, करीना और कृति की जोड़ी! ‘द क्रू’ का पहला लुक आउट
The Crew: नेशनल डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) की 3 एक्ट्रेस तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की जोड़ी इस बार सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। तीनों एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द क्रू’ का पहला लुक (The Crew First look) शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आउट हो गया है। फिलम के टीजर में तब्बू करीना और कृति (Tabu, Kareena, Kriti) का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन वीडियो क्लिप में तीन लड़कियां दिखाई दे रही हैं जो रेड कलर की एयर होस्टेस की ड्रेस पहने खूब स्टाइल के साथ वॉक कर रही हैं। फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है।
‘कमर कस लें, अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें’
फिल्म ‘द क्रू’ रिया कपूर और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी है। फैंस लंबे समय से दस फिल्म के इंतजार में है। फिल्म के पहले लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट (Release Date) का ऐलान भी कर दिया गया है। राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द क्रू’ में तब्बू करीना और कृति अहम भूमिका निभाएंगे। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में कैप्शन दिया है ‘कमर कस लें, अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें और परोसने के लिए तैयार हो जाएं।’
29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
साथ ही बैकग्राउंड (Background) में आवाज सुनाई दे रही है- ‘हमारा क्रू आपका बहुत ध्यान रखेगा लेकिन आपसे एक निवेदन है कि अपनी चोली टाइटली बांध लें, ताकि आपका दिल बाहर ना गिर जाए.’ करीना कपूर ने ‘द क्रू’ का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ‘द क्रू’ के टीजर के साथ ही रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें, इस फिल्म में तीन एक्ट्रेसेस के साथ ग्लोबल स्टार दिलजीत दोसांझ और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी दिखाई देंगे।