-
Advertisement
हिमाचल में पहली बार बिना बेहोश किए डॉक्टरों ने किया दिमाग का ऑपरेशन, देखें वीडियो
शिमला। 28 अगस्त आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) के लिए ऐतिहासिक दिन साबित हुआ। अस्पताल के डॉक्टरों (Doctors) ने एक मरीज के ट्यूमर का ऑपरेशन किया। खास बात यह रही कि आईजीएमसी के न्यूरो सर्जरी विभाग (neurosurgery department) में अवेक क्रेनियोटोमी यानी जागाते हुए मरीज के दिमाग का ऑपरेशन किया गया।
यह भी पढ़ें:डॉक्टरों की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, इस वजह से हो रही है लोगों की किडनी खराब
पहली बार हुआ ऑपरेशन
आईजीएमसी के डॉक्टरों के लिए यह अपनी तरह का पहला ऑपरेशन है, जो हिमाचल प्रदेश में हुआ है। आज से पहले ऐसे ऑपरेशन के लिए लोगों को प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था। मरीज के दिमाग के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर था। बीमारी की जगह और ऑपरेशन की जटिलताओं की वजह से मरीज के दाएं पैर और बाजू और बोलने की क्षमता खो सकती थी। इस तकनीक से ऐसा ऑपरेशन करने की वजह भी यही थी।
मरीज की हालत है स्थिर
कोविड काल में भी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का विस्तार भी हो रहा है। यहां कई नए सुपर स्पेशल कोर्सेज शुरू किए गए हैं। साथ ही नए मशीन जैसे वेंटिलेटर इत्यादि की संख्या में इजाफा किया गया है। इधर, डॉक्टरों ने इस ऑपरेशन को कामयाब बताया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…