-
Advertisement
#Solan: गौशाला में भड़की आग, पांच जर्सी गाय जिंदा जलीं- 5 लाख का नुकसान
दयाराम कश्यप/सोलन। जिला सोलन (#Solan) के तहत कसौली तहसील के अंतर्गत सिली कलां गांव में एक गौशाला (Cowshed) में आग लगने से 5 जर्सी गाय जिंदा जलकर मर गईं। आग लगने का कारण बिजली के शार्ट सर्किट (Short Circuit) होना बताया गया है। पीड़ित महिला 60 वर्षीय कमला देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी गौशाला घर की धरातल में स्थित है।
यह भी पढ़ें: Solan: गौशाला में भड़की आग, दो गायों समेत 10 बकरियां जिंदा जली; रिहायशी मकान भी क्षतिग्रस्त
शॉर्ट सर्किट के कारण गौशाला में रखी तूड़ी ने आग पकड़ ली। इसके बाद सुखी लकड़ियों से आग फैल गई। आग में उनकी पांच जर्सी गाय जिंदा जल गई हैं। उन्हें कारण करीब 5 लाख तक का नुकसान हुआ है। परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। आग से हुए नुकसान की जानकारी एसडीएम सोलन (SDM Solan) और तहसीलदार को दे दी गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group