-
Advertisement
हिमाचल: डेढ़ किलो से ज्यादा चरस के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, चिट्टे संग पांच धरे
बिलासपुर/शिमला / नाहन। हिमाचल के बिलासपुर जिला में पुलिस ने डेढ़ किलो से भी ज्यादा चरस के साथ एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। यह दोनों युवक और युवती चंबा जिला के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सदर पुलिस द्वारा थाना मेन गेट के सामने नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस द्वारा एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका गया, जिसमें एक युवक और एक युवती सवार थे। जब पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो पुलिस को इस गाड़ी में से 1 किलो 760 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी बिलासपुर एसआर राणा ने बताया कि पुलिस ने युवक.युवती को गिरफ्तार कर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला और नाहन में पकड़ा चिट्टा
हिमाचल पुलिस (Himachal police) ने तीन अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को चिट्टे सहित दबोचने में कामयाबी पाई है। शिमला में पुलिस ने बीएसएनएल कार्यालय रामपुर (Rampur) के पास गश्त के दौरान एक व्यक्ति के पास से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं, शोघी में ट्रैफिक चेकिंग और नाकबंदी के दौरान बस में यात्रा कर रहे दो यात्रियों के कब्जे से 40.44 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद किया है। इसके अलावा सदर पुलिस थाना नाहन (Nahan) की पुलिस टीम ने हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले दो व्यक्तियों से 44.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। ।
यह भी पढ़ें:Chitta: हिमाचल पुलिस ने ढाबे से उठा लिए दो युवक, तलाशी में मिला चिट्टा
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने शनिवार देर रात कौलावालाभूंड मार्ग पर शिकारडी क्षेत्र में एक कार से यह 44.40 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। हालांकि अभी पुलिस (Police) दोनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हरियाणा (Haryana) के नारायणगढ़ के रहने वाले है। इस मामले में पुलिस ने हरियाणा नंबर की उस कार को भी कब्जे में लिया है, जिसमें आरोपी सवार थे। डीएसपी (DSP) हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page