-
Advertisement
Chaitra Navratri में जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स, खत्म होंगी सभी परेशानियां
नवरात्रि (Navratri) का त्योहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वैसे तो नवरात्रि साल में 4 बार आती है, लेकिन दो चैत्र और आश्विन महीने की शारदीय नवरात्रि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। नवरात्रि का मतलब है नौ रातें और माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत होगी और इसका समापन 17 अप्रैल को होगा। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का भी विधान है। जीवन में व्यक्ति कई परेशानियों से घिरा रहता है, ऐसे में आप इनसे मुक्ति पाने के लिए माता के इन पवित्र 9 दिनों के दौरान आप कुछ वास्तु टिप्स अपना सकते हैं। इसके साथ ही आप माता की विशेष कृपा भी पा सकते हैं।
यह भी पढ़े:सोमवती अमावस्या पर इन चीजों का करें दान, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की
मां की मूर्ति को जमीन पर ना रखें
वास्तु के अनुसार, नवरात्रि के प्रथम दिन मां दुर्गा को घर के मंदिर के पूर्वाेत्तर कोने में स्थापित करना चाहिए। ऐसा करने से पूजा का प्रभाव बढ़ता है और यह बेहद शुभ भी है। वहीं, माता दुर्गा (Mata Durga) की मूर्ति कभी भी जमीन पर न रखें। मूर्ति को हमेशा चौकी पर ही रखना चाहिए और गौर रहे कि मूर्ति के अलावा चौकी पर अन्य सामान ना हो।
बाहर करें पुरानी चीजें
आज से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, इस दौरान घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हर एक वस्तु और स्थान को व्यवस्थित करे लें। अगर घर में पुराने कपड़े, फर्नीचर, किताबें रखी है, तो उन्हें जल्द ही घर से निकाल दें, वास्तु शस्त्र के मुताबिक ऐसा करने से समृद्धि के द्वार खोलते हैं।
यह भी पढ़े:Chaitra Navratri 2024: इस बार घोड़े पर सवार होकर आएंगे मां दुर्गा, क्या होंगे शुभ-अशुभ संकेत? यहां पढ़ें
दिशा का ध्यान रखना जरूरी
गौर रहे कि नवरात्रि के दौरान माता दुर्गा की दिशा बहुत मायने रखती है, ऐसे में गलत दिशा में मां की चौकी की स्थापना ना करें। अगर गलत दिशा में मां की प्रतिमा को स्थापित कर भी दिया तो भूलकर पूजा ना करें। पहले उसे सही स्थान पर विराजित करें और उसके बाद पूजा करें।
पूजा के दौरान किस ओर हो मुख
देवी माता की पूजा करते वक्त साधक का मुख पूर्व दिशा या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए। मान्यतानुसार, पूर्व दिशा शक्ति और साहस से जुड़ी हैं। यदि आप इस दिशा की तरफ बैठकर पूजा करते हैं, तो ये लाभकारी होगा।
आम के पत्तों का तोरण बनाएं
घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए नवरात्रि के पहले दिन आम और अशोक के पत्तों की माला बनाकर मुख्य द्वार पर तोरण बांधे। कहा जाता है कि ये सभी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है।