-
Advertisement
हमीरपुर में खैर के पेड़ काटते 3 को रंगे हाथ पकड़ा, 1.28 लाख का जुर्माना
हमीरपुर। वन विभाग (Forest Department) ने शुक्रवार देर रात हमीरपुर जिले (Hamirpur District) के रंगस बीट में छापा मारकर खैर के पेड़ काटते (Log Cutting) तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा है। लकड़ी तस्करों ने चार पेड़ों को काटा था। वन विभाग ने कटे हुए पेड़ों को जब्त कर आरोपियों से 1.28 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है।
वन विभाग की टीम को वन भूमि में खैर के पेड़ों की कटाई की सूचना मिली थी। इस पर वन विभाग ने शुक्रवार देर रात को ही छापे (Raid) के लिए विशेष टीमों (Special Teams) का गठन किया और मौके पर जाकर दबिश दी। जब टीम मौके पर पहुंची तो खैर के पेड़ों का काटा जा रहा था। लकड़ी तस्करों (Smugglers) ने जुर्माने का भुगतान कर दिया है। वन मंडल अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि तीनों वन भूमि से खैर के पेड़ अवैध रूप से काट रहे थे। उन्होंने कहा कि लकड़ी भी वन विभाग के कब्जे में ही है।