-
Advertisement
Mandi: वन विभाग की टीम ने टेंपो से पकड़ा बिरोजा, 130 टीन बरामद
करसोग। हिमाचल (Himachal) के मंडी (Mandi) जिला के वन मंडल करसोग की पांगणा रेंज के तहत जाछ चेक पोस्ट पर अवैध रूप से बिरोजा ले जा रहा टेंपो पकड़ा गया। यहां चेक पोस्ट पर तैनात वन विभाग (Forest Department) की टीम ने चैकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। पांगणा से सुंदरनगर की ओर जा रहा टेंपो जब जाछ पहुंचा तो यहां पर वन विभाग चेक पोस्ट में ड्यूटी (Duty) पर तैनात बीओ रमेश चंद ठाकुर, वन रक्षक प्रेम सागर व वन कार्यकर्ता कमल देव ने गाड़ी को रोका। इसके बाद वाहन चालक सहित गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर वन विभाग की टीम को देखकर मौके से फरार हो गए। चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान टेंपो (Tempo) में 130 बिरोजे के टीन पाए गए।
यह भी पढ़ें :- असम निवासी युवक ने घर से चुराए सोने के गहने, पुलिस ने किया गिरफ्तार
चेक पोस्ट (Check Post) कर्मियों ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी ठाकुर दास को इसकी जानकारी दी। जिस पर वन खंड अधिकारी सुभाष डोगर व वन परिक्षेत्र अधिकारी पांगणा मौके पहुंचे, जिसके बाद गाड़ी को कब्जे में लेकर निहरी पुलिस में चौकी केस दर्ज किया गया है। वन खंड अधिकारी करसोग सुभाष डोगर ने बताया कि पांगणा रेंज के तहत देर रात अवैध तरीके से बिरोजे से लदा एक टेंपो जाछ चेक पोस्ट पर पकड़ा गया, जिसमें 130 बिरोजे के टीन बरामद किए गए हैं। उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया की गाड़ी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि मामले में गहनता से जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group