-
Advertisement
पूर्व बीजेपी नेता राकेश चौधरी व पत्नी ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन, टांडा अस्पताल में भर्ती
Rakesh Chaudhary and his wife Consumed Poisonous Substance: पूर्व बीजेपी नेता व धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से तीन मर्तबा चुनाव लड़ चुके राकेश चौधरी और उनकी पत्नी(Rakesh Chaudhary and his wife) को संदिग्ध हालत में डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा Tanda Hospital) में भर्ती किया गया है। राकेश चौधरी की हालत गंभीर बनी हुई हैं जबकि पत्नी खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया में दंपती ने किसी घरेलू विवाद के बाद मंगलवार सुबह जहरीली दवाई का सेवन कर लिया था। दोनों अभी तक पुलिस( Police) में बयान देने के काबिल नहीं हैं। योल पुलिस चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर की शुरुआती छानबीन शुरु कर दी है।
बताया गया है कि दंपति ने देर रात किसी जहरीली वस्तु (Poisonous substance )का सेवन कर लिया। जब आसपास के लोगों को घटना का पता चला तो दंपति को तुरंत डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार पत्नी की हालत स्थिर है जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एसपी वीर बहादुर ने बताया कि जहर खाने की पीछे क्या वजह रही इसके बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल राकेश चौधरी टांडा मेडिकल कॉलेज में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। बीर बहादुर ने कहा इस मामले में योल पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
राकेश चौधरी ने पहला चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ा उसके बाद उन्होंने अगला चुनाव बीजेपी टिकट पर लड़ने के बाद फिर से तीसरा चुनाव बतौर निर्दलीय लड़ा। वह तीनों ही चुनाव में पराजित रहे