-
Advertisement
डॉ राजन सुशांत ने की Neeraj Bharti की तरफदारी, देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होने पर चिल्लाए
जवाली। बडबोलेपन के लिए मशहूर पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत (Dr. Rajan Sushant) ने इस मर्तबा पूर्व सीपीएस नीरज भारती (Neeraj Bharti) की तरफदारी की है। बीजेपी में रहे डॉ सुशांत का कहना है कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने 20 जवानों की शहादत को लेकर सवाल पूछा तो बीजेपी की प्रदेश सरकार ने उन पर देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज करवा दिया। डॉ सुशांत ने इसकी कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अगर कोई बीजेपी (BJP) से सवाल पूछता है तो क्या यह देशद्रोह है। जबकि इससे इतर जब एक बीजेपी का नेता बीस जवानों की शहादत पर उन्हें मर गए कहकर पुकारता है, तो क्या उस पर कोई मुकदमा नहीं बनता।
यह भी पढ़ें: Breaking : देशद्रोह के मामले में पूर्व सीपीएस नीरज भारती को मिली जमानत
उन्होंने कहा कि फतेहपुर से ताल्लुक रखने वाले ऐसे बीजेपी नेता के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उधर, उक्त बीजेपी नेता (जिन पर सुशांत ने आरोप लगाया है) का कहना है कि कुछ जनता के नकारे हुए लोग शहीद सैनिकों पर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। जबकि, शहीदों पर राजनीति करना एक घटिया सोच को दर्शाता है। याद रहे कि कांग्रेस (Congress) शासनकाल में सीपीएस रहे नीरज भारती पर देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ है, वह इन दिनों जमानत पर चल रहे हैं। डॉ सुशांत ने अपना बयान इसी परिपेक्ष्य में दिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group