-
Advertisement
मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे सुखबीर बादल, किसानों की जीत के लिए की अरदास
ऊना। आज से शारदीय नवरात्र शुरु हो गए हैं। नवरात्र के पहले दिन दोपहर को पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लेने मां के दरबार में पहुंचे। चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी संजीव कालिया ने सुखबीर बादल की विधिवत रूप से मां के चरणों में हाज़री लगवाई। मुख्य पुजारी संजीव कालिया ने मां की चुनरी और चित्र उन्हें भेंट स्वरूप दिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया। वहीं सुखबीर बादल ने पंजाब की उन्नति और तरक्की के लिए मां के चरणों में अरदास करने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें:शारदीय नवरात्रः हिमाचल के शक्तिपीठों में दर्शनों के लिए पहुंचे भक्त,सुरक्षा के पूरे इंतजाम
I had the opportunity to reach Maa Chintpurni temple on the first day of #Navratri. Paid obeisance and prayed for the communal harmony and brotherhood in Punjab and well being of all. May the Goddess bless us with peace and abundance. pic.twitter.com/MAqDGDsUxq
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) October 7, 2021
माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुखबीर सिंह बादल कहा कि असजु के पहले नवरात्रे पर अपने सहयोगियों के साथ वह पंजाब की उन्नति और खुशहाली की अरदास करने के लिए आज मां के चरणों में हाज़री लगवाने के लिए आए है। उन्होंने कहा कि आज जो किसान अपने हक़ के लिए सड़कों पर है, उनकी माता रानी से यही अरदास है कि किसानों के इस संघर्ष में उनकी जीत हो ओर जो ये काले कानून बनाए गए है ये केंद्र सरकार वापस लें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…