- Advertisement -
रेवाड़ी। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav ) की सेहत चिंताजनक है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) लाया गया है। लालू प्रसाद यादव के फेफड़ों में पानी भर गया था। गुरुवार को लालू यादव को सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी। इसके बाद लालू यादव की जांच की गई तो पता चला कि लालू यादव को निमोनिया (Pneumonia) हो गया है। इसी वजह से लालू यादव का चेहरा भी फूल चुका था। इसलिए अब इलाज के लिए उन्हें रांची रिम्स से दिल्ली एम्स शिफ्ट किया गया है। अब इस पर पोलिटिक्स भी शुरू हो गई है। लालू यादव के समधी और पूर्व मंत्री (Former Minister) कैप्टन अजय सिंह यादव (Captain Ajay Singh Yadav) ट्विट कर सरकार को ही घेर दिया है।
लालू यादव जी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं!
गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के मसीहा है।
मनुवादियों का काल है, अत्याचारियों के लिए खौफ का दूसरा नाम हैं।#Release_Lalu_Yadav— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) January 23, 2021
अजय सिंह यादव ने इसके साथ ही लालू यादव की रिहाई की मांग भी उठा दी है। ट्विट करते हुए कैप्टन अजय सिंह यादव ने लिखा कि लालू यादव जी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा हैं! गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के मसीहा हैं। मनुवादियों का काल है, अत्याचारियों के लिए खौफ का दूसरा नाम हैं। इसके बाद उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि लालू यादव जी को सिर्फ जातिगत विद्वेष और राजनीतिक डर से जेल में बंद करके रखा है! अजीब बिडंबना है आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं और सामाजिक उत्थान के नायक, गरीबों के मसीहा को जेल में बंद कर रखा है!
लालू यादव जी को सिर्फ जातिगत विद्वेष और राजनीतिक डर से जेल में बंद करकेे रखा है! अजीब बिडंबना है आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं और सामाजिक उत्थान के नायक, गरीबों के मसीहा को जेल में बंद कर रखा है!#Release_Lalu_Yadav
— Capt. Ajay Singh Yadav (@CaptAjayYadav) January 23, 2021
यानी साफ है कि पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव लालू यादव की रिहाई की मांग कर रहे हैं। गौरतलब हो कि रांची स्थित रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स शिफ्ट करने की सिफारिश की थी। लालू यादव की जांच करने वाले मेडिकल बोर्ड में आठ लोग शामिल थे। लालू यादव के साथ मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने बताया था कि लालू यादव का क्रैटनाइन लेवल बढ़ा हुआ है। पिता की किडनी 25 फीसदी ही काम कर रही है। अब डॉक्टरों की सिफारिश के बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स लाया गया है।
- Advertisement -