-
Advertisement
ट्रोलर्स को Mia Khalifa का जवाब, बोली – समोसे के लिए बिक सकती हूं
पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा इन दिनों काफी चर्चा में है। भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करने पर वह लोगों के निशाने पर भी हैं। मिया (Mia Khalifa) एक बार फिर अपनी एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं जिसमें वे भारतीय व्यंजनों का मजा ले रही हैं और इसके जरिए उन्होंने अपने ट्रोलर्स को भी जवाब दिया है। मिया खलीफा ने इस वीडियो (Video) के कैप्शन में रूपी कौर और जगमीत सिंह को धन्यवाद दिया। इसके अलावा उन्होंने लिखा- मुझे हमेशा चिंता होती है कि किसी मिठाई को पहले खाने से पेट भर जाता है, इसलिए मैं इसे भोजन के दौरान खाती हूं। वो कहते हैं ना कि दिन में एक गुलाब जामुन फासीवाद को दूर रखता है।
यह भी पढ़ें:#FarmersProtest पर रिहाना-ग्रेटा थरनबर्ग-मिया खलीफ की टिप्पणी, प्रज्ञान ओझा ने दिया करारा जवाब
Thank you @rupikaur_ for this beautifully harvested feast, and thank you @theJagmeetSingh for the Gulab!!! I’m always worried I’ll get too full for dessert, so I eat it during a meal. You know what they say, one Gulab a day keeps the fascism away! #FarmersProtests pic.twitter.com/22DUz2IPFQ
— Mia K. (@miakhalifa) February 7, 2021
मिया ने इस वीडियो में खाना टेस्ट करते हुए और अपने चिर-परिचित अंदाज में व्यंग्य करते हुए कहा कि ये देखकर काफी अच्छा लगता है कि आप किसी चीज के लिए मेहनत करें और वो आपको मिल जाए। जैसे मैंने अपने लिए ये शानदार डिनर कमाया है। मैं सबसे पहले रूपी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उसने मुझे ये डिनर पहुंचाया। मानवता को लेकर जो प्रोपेगेंडा मैं आजकल फैला रही हूं उसके लिए मुझे ये इनाम मिला है। मैं आप सब लोगों को ये याद दिला देना चाहती हूं कि हर किसी की कीमत होती है और मेरी कीमत समोसे (Samosa) हैं। मैं समोसे के लिए बिक सकती हूं। बाकी लोगों के लिए मैं कुछ नहीं कह सकती हूं, लेकिन अगर अपने बारे में बात करूं तो मेरे लिए इतना काफी है। मुझे इससे ज्यादा की जरूरत नहीं।
Thanks for that totally organic and not-paid tweet, Mia.
Should have tagged a few more sponsors based on your PR contract and the agreed upon rates.
— Itsok (@protonsails) February 8, 2021
मिया खलीफा हमेशा अपने ट्रोलर्स को व्यंग्य के तौर पर ही जवाब देती आई हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ भी उन सभी ट्रोलर्स को जवाब दिया है जो कहते हैं कि मिया ने भारतीय किसान के आंदोलन को समर्थन देने के लिए पैसे लिए हैं। मिया खलीफा ने दो ट्वीट कर भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन किया था जिसे लेकर लोगों ने उनको खूब खरी-खोटी भी सुनाई।