-
Advertisement
रामनाथ कोविंद ने बेचा अपना घर, पाने वाला बोला मुझ पर हुई ईश्वर की कृपा
पूर्व राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद (Former President His Excellency Ram Nath Kovind) ने अपने कानपुर के घर को बेच दिया है। वह जब से राष्ट्रपति बने थे, तब से उधर नहीं गए थे। वहीं कानपुर (Kanpur) देहात में परौंख गांव (Paraunkh Village) के पैतृक घर को उन्होंने एक सामाजिक संस्था को सौंप दिया है। अब पूर्व राष्ट्रपति ने कानपुर के कल्याणपुर में बने अपने घर को बेच दिया है। यह घर कानपुर के ही रहने वाली एक डॉक्टर दंपति को बेचा गया है। इस घर को खरीदकर डॉक्टर दंपति श्रीति बाला और शरद कटियार (Sriti Bala and Sharad Katiyar) की प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहा है। शुक्रवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से कानपुर में मकान की रजिस्ट्री भी कर दी गई है। यह पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के नाम पर थी। वहीं डॉक्टर शरद ने इस बारे में बताया कि ईश्वर की कृपा से मुझे इस मकान में रहने का अवसर मिलेगा। वह इसे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की कृपा मानते हैं। वहीं वह कहते हैं कि इस घर को प्रॉपर्टी के नजरिए से ना देखा जाए।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के पीएम पद के उम्मीदवार बनेंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक
वह दिल्ली (Delhi) में रामनाथ कोविंद से भेंट के बाद उनकी सरलता और सज्जनता की बार-बार प्रशंसा करते हैं। यह डॉक्टर दंपति शरद और श्रीति बाला बिल्हौर में श्री नर्सिंग होम के नाम से प्राइवेट हॉस्पिटल चलाते हैं और फिलहाल कान्हा श्याम अपार्टमेंट में रह रहे हैं। वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का परिवार दिल्ली कल्याणपुर के इंदिरा नगर दयानंद बिहार के एम ब्लॉक में डॉक्टर रामनाथ कोविंद का मकान है। राष्ट्रपति रहते प्रोटोकॉल के तहत पुलिस की एक कंपनी उनके निवास पर तैनात रहती थी। उनके मकान के चलते यह क्षेत्र वीआईपी दर्जा रखता था। दयानंद बिहार (Dayanand Vihar) को नगर निगम, विद्युत, वन विभाग सुंदर और सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने में लगातार काम करता रहा है। पता हो कि प्रोटोकॉल और परंपरा के तहत पूर्व राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली में बंगला आवंटित हुआ है। उनका परिवार अब वहीं रहेगा पैतृक घर भी सामाजिक संस्था को सौंपा दरअसल रामनाथ कोविंद जब तक बिहार के राज्यपाल थे । वह कानपुर के अपने इसी घर में आते थे लेकिन राष्ट्रपति बनने के बाद वह यहां एक बार भी नहीं आ पाए। वैसे उनकी सादगी का नमूना एक और भी हैं । उन्होंने कानपुर देहात के परौख गांव स्थित अपने पैतृक घर को एक सामाजिक संस्था के नाम पर दे रखा है।