- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल का कुल्लू जिला चरस तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। चरस तस्करी में अब पुरुष ही नहीं बल्कि, महिलाएं भी शामिल होने लगी हैं। ताजा मामले में कुल्लू जिला में एक महिला को 1.989 किलोग्राम चरस (Charas) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान पिंगला देवी (50) पत्नी दुर्गाराम निवासी रियाडा मलाह डाकघर पनगा तहसील मनाली (Manali) के रूप में हुई है। महिला को एसआईयू टीम (SIU Team) ने पतलीकूहल के पनगा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सहारा में एक महिला चरस तस्करी करती है। इसी आधार पर टीम ने सुनियोजित तरीके से प्लान बनाकर महिला को चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
इसी तरह से बंजार (Banjar) उपमंडल में छेत नामक स्थान पर एक कार से पुलिस ने चरस बरामद की है। इसमें 3 लोग सवार थेए तीनों को पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस टीम जब छेत के पास गश्त पर थी। इस दौरान एक कार को चैकिंग के लिए रोका तो वाहन से 446 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने वाहन में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो इस चरस तस्करी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि चरस तस्करी (Charas Smuggling) के आरोप में पुलिस ने सिरमौर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान सूरज सिंह (32) पुत्र हरभजन सिंह निवासी मोहल्ला गोविंदगढ़ तहसील नाहनए कर्ण सिंह (25) पुत्र भगत राम समेत कार चालक रमित कुमार (30) पुत्र दिला राम निवासी सराहां तहसील पच्छाद के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -