-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, दो भाइयों सहित चार की मौके पर मौत
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो चचेरे भाइयों सहित चार की मौत हो गई है। हादसे में एक गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा जिला के दुर्गम क्षेत्र खोलानाल के खुहन में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक लोगों की पहचान चालक दुर्गा दास (42) पुत्र आही चंद निवासी शगलोट खोलानाल, खेम राज (43) निवासी कूंन, रोशन (36) निवासी कूंन और संजू पुत्र गांधी निवासी कूंन शामिल हैं। हादसे का शिकार हुए रोशन और संजू चचेरे भाई थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, आधा दर्जन श्रद्धालु घायल
मिली जानकारी के अनुसार एक टेंपो ट्रैक्स जीप में सवार होकर दो भाईयों (Two Brother) सहित चार लोग खोलानाल से कूंन गांव की तरफ जा रहे थे। जब जीप खुहन गांव के पास पहुंची तो चालक (Driver) ने अचानक से जीप (Jeep) पर से नियंत्रण खो दिया और चालक गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में जीप में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही खुहन गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन गाड़ी सवारों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से निकाल पर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। अभी तक हादसे के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंुच कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…