-
Advertisement
दिल्ली के तीन युवक हिमाचल में चरस के साथ गिरफ्तार, चिट्टा भी किया बरामद
कुल्लू/परवाणू। हिमाचल में नशा माफिया हर तरफ सक्रिय हैं। ताजा मामले जिला कुल्लू (Kullu) और सोलन के परवाणू से सामने आए हैं। यहां पुलिस ने चरस और चिट्टे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला जिला कुल्लू के हाथीथान से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 331 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक दिल्ली (Delhi) नंबर की गाड़ी मणिकर्ण से भुंतर की तरफ आ रही है, जिसमें चरस की तस्करी का अंदेशा था।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सड़क किनारे बैठे युवक से परवाणू पुलिस ने पकड़ा चिट्टा
जिसके चलते पुलिस टीम ने हाथीथान में नाकाबंदी कर उक्त गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 331 ग्राम चरस बरामद हुई। गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार (Arrest) कर वाहन को जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय दिसंत गाबा निवासी ऋषि नगर संकूर बस्ती, नार्थ वेस्ट दिल्ली, 26 वर्षीय कमल जीत सिंह निवासी दिल्ली, 29 वर्षीय मनीष बत्रा निवासी महिंद्रा पार्क, रानी बाग, दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ा नशे का कारोबार, हेरोइन और चरस के साथ दो युवक धरे
इसी तरह से जिला सोलन (Solan) के परवाणू के खडीन गांव के एक युवक को पुलिस ने 4.54 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि पुलिस रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान जब वह जंगेशू-कसौली संपर्क मार्ग पर सेक्टर चार परवाणू के गांव नरियाल के पास पहुंची तो वहां एक व्यक्ति पैराफिट पर बैठा हुआ था। व्यक्ति से जब पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पुलिस को 4054 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान अंकुर धीमान गांव खडीन डाकघर नयाग्रामए तहसील कसौली के रूप में हुई है। पुलिस ने अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group