-
Advertisement
इस दिन से बंद होगी #Google_Photos पर निशुल्क अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा; जानें
नई दिल्ली। स्मार्टफोन में Google Photos की वजह से फोन में स्टोरेज की टेंशन काफी हद तक कम हो जाती है, क्योंकि यह आपको फ्री में अनलिमिटेड फोटो सेव करने की सुविधा देता है। मगर अब गूगल इसमें बदलाव करने जा रहा है। गूगल फोटोज़ ने हाई-क्वॉलिटी फोटो के लिए निशुल्क अनलिमिटेड स्टोरेज सुविधा 1 जून 2021 से बंद करने की घोषणा की है। इसके बाद अपलोड होने वाले फोटो-वीडियो गूगल अकाउंट स्टोरेज पर दी गई 15 जीबी लिमिट में आएंगे जबकि अभी ‘ओरिजिनल क्वॉलिटी’ तस्वीरें ही इसमें आती हैं। हालांकि, 1 जून से पहले अपलोड की गईं तस्वीरें लिमिट से बाहर रहेंगी।
यूजर्स को लेनी होगी गूगल वन की पेड सेवा
गूगल का कहना है कि अभी तक गूगल फोटोज में 4 ट्रिलियन से ज्यादा फोटोज स्टोर हो चुके हैं। हर हफ्ते ऐप में 28 बिलियन नई तस्वीरें और विडियो अपलोड किए जाते हैं। गूगल फोटोज के वाइस प्रेसिडेंट Shimrit Ben-Yair ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘आपमें से अधिकतर लोग अपनी यादों को स्टोर करने के लिए गूगल फोटोज पर निर्भर हैं, यह जरूरी है कि यह ना सिर्फ बेहतरीन प्रॉडक्ट है बल्कि लंबे समय तक आपकी जरूरतों को पूरी भी करता रहे।’
यह भी पढ़ें: कंपनी ने किया ऐलान- भारत में होगी PUBG Mobile की वापसी; कोई पार्टनर्शिप नहीं
गूगल ने कहा है कि यदि आप अपने फोटोज को नहीं खोना चाहते हैं तो एक जून 2021 से पहले आप अपने फोटोज और वीडियोज का बैकअप ले सकते हैं। साथ ही डेडलाइन से पहले आप अपनी फोटोज को गूगल फोटोज पर अपलोड भी कर सकते हैं। बता दें कि गूगल ने हाल ही में गूगल वन (Google One) नाम से एक नई सेवा शुरू की है जो कि क्लाउड स्टोरेज की सेवा है। गूगल वन एक शुल्क आधारित क्लाउड सर्विस है। यदि आपका काम 15 जीबी की स्टोरेज से पूरा नहीं हो रहा है तो आप गूगल वन की पेड सेवा ले सकते हैं।