-
Advertisement

#Himachal के साथ-साथ #Delhi में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, आज 4 डिग्री तक गिर सकता है पारा
शिमला/नई दिल्ली। हिमाचल (Himachal) के साथ-साथ दिल्ली (Delhi) में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। सूरज सुबह से ही बादलों के बीच लुक्का-छिपी का खेल खेलता चला आ रहा है। पहाड़ी राज्यों में चोटियों पर बर्फबारी (Snowfall) का दौर जारी हैं। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर घाटी के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने से तापमान गिरा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन में मध्य एवं पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाके मंगलवार सुबह कोहरे की चादर में लिपटे रहे। सफदरजंग में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जिसके आज गिरकर 4 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। विजिबिलिटी कम है और हवा भी खराब है। दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव समेत एनसीआर में प्रदूषण थोड़ा कम हुआ है। इससे पहले, सोमवार को सीजन का सबसे ठंडा रहा जब अधिकतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया। दिल्ली में सोमवार के घने कोहरे के मुकाबले आज कोहरा मध्यम स्तर पर रहा। मौसम विभाग का कहना है कि 20 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास ही रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 7 से 8 डिग्री बना रहेगा।