-
Advertisement
नहीं देखा होगा ऐसा पेड़, लगते हैं गुलाब जामुन के स्वाद जैसे फल
ज्यादातर लोगों को मीठा खाना पसंद होता है। क्या आप जानते है कि भारत में एक पेड़ ऐसा भी है, जिसका फल गुलाब जामुन जैसा मीठा स्वाद देता है। इस फल को गुलाब जामुन (Gulab Jamun) के नाम से जानते हैं। ये फल दिखने में अमरूद की तरह हल्के पीले रंग की तरह होता है।
यह भी पढ़ें:नहीं फेंकने चाहिए फल और सब्जियों के छिलके, ऐसे करें इस्तेमाल
बता दें कि इस फल का स्वाद और खुशबू बिल्कुल गुलाब जामुन की तरह लगता है। इस फल के अंदर एक गोल बीज भी होता है। इस फल के बीज और पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। इसके बीज और पत्तों को सुखाकर पाउडर बनाकर खाने से ये शुगर पर नियंत्रण करने में मददगार साबित होते हैं। ये फल फरवरी में लगना शुरू होता है और मई-जून तक तैयार हो जाता है।
गुलाब जामुन फल का ये पेड़ हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, बंगाल, राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में पाए जाते हैं। इस फल के 25 डिग्री से 40 डिग्री तक अनुकूल तापमान चाहिए होता है। वैसे आजकल ये फल बाजार व ऑनलाइन में एप्पल रोज गुलाब जामुन फल के नाम से मिल रहा है। इस फल की कीमत 400 रुपए प्रति किलो के लगभग है।
गुलाब जामुन फल के फायदे
बता दें कि गुलाब जामुन फल इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होता है। इस फल का सेवन करने से सेहत को और भी कई लाभ मिलते हैं।