-
Advertisement
आधारकार्ड चैक करने के बहाने पं बंगाल की युवती से गलत काम, 3 अरेस्ट
जिला सोलन में एक और गैंगरेप( Gangrape) का मामला सामने आया है। जिला के चायल ( Chail)में तीन युवकों ने आधारकार्ड चैक करने के बहाने एक युवती से दुष्कर्म किया। युवती पं बंगाल की रहने वाली है , जबकि इस धिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले तीन युवकों में से 2 सिरमौर जबकि एक चायल का रहने वाला है। मामला दशहरे वाले दिन का बताया जा रहा है। ये तीनों युवक दशहरा देखकर जब वापस जा रहे थे तो रास्ते में युवती मिली।
यह भी पढ़े:बरोटीवाला में हरियाणा की युवती के साथ गैंगरेप, आरोपी फरार
युवकों ने कहा कि आप बाहरी राज्य से आई हैं इसलिए आधार कार्ड(Aadhar card) चैक करना जरूरी है। तीनों ने जंगल में ले जा कर युवती के संग दुष्कर्म किया। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार(Arrest) कर लिया है। जाहिर है कुछ दिनों पहले भी बद्दी में खाना खिलाने के बहाने हरियाणा की युवती से गैंगरेप हुआ था। मामले के आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं।