-
Advertisement
ब्रेकिंगः गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का करीबी इंदरप्रीत सिंह हिमाचल से गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के एक करीबी को हिमाचल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गोल्डी बराड़ का साथ आरोपी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी को हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से गिरफ्तार किया गया है।
पैरी कथित रूप से फरीदकोट में बेअदबी के आरोपी और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की हत्या सहित हत्या और हत्या के प्रयास के दर्जनों मामलों में शामिल था। इस संबंध में डीजीपी पंजाब ने ट्वीट कर जानकारी सांझा की है।
He was involved in a dozen cases of murder & 307 IPC in #Punjab & #Haryana, including the killing of Pardeep Singh in Faridkot. He has been an active member of Goldy Brar Gang
Punjab Police is committed to keep #Punjab safe and secure as per the directions of @BhagwantMann (2/2)
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 15, 2023
जानकारी के अनुसार पंजाब के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी पुत्र सतिंदर पाल सिंह 1285 सेक्टर 33सी चंडीगढ मंडी जिला के सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू के अंतर्गत एक निजी होटल में ठहरा था। आरोपी होम स्टे में 13 जनवरी शाम को अपने ड्राइविंग लाइसेंस की पहचान पर रूका हुआ था। बीती कल देर शाम को पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा इसे पकड़ कर पंजाब ले जाया गया है।एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस से सहायता मांगी थी। इस पर पुलिस थाना धनोटू से 2 पुलिस कर्मियों की टीम को पंजाब पुलिस की टीम के साथ भेजा गया था। इसके बाद पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ पंजाब ले गई है।