-
Advertisement
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन अजरबैजान में अरेस्ट
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड(Sidhu Musewala murder case) में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस हत्याकांड के मुख्यआरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster lawrence Bishnoi) के भांजे सचिन बिश्नोई को हिरासत मे लिया गया है। उसे अजरबैजान से पकड़ा गया है। इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल कीनिया में है । सचिन व अनमोल सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले ही फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़ कर भाग गए थे। आरोप है कि लॉरेंस गैंग को सचिन ही निर्देश देता था।
यह भी पढ़ें- चाइना आर्मी ने डेमचोक के पास भारतीय चरवाहों को रोका
सचिन के पास से फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। सचिन अपना पूरा नाम सचिन थापन लिखता है, जबकि उसके पास से तिलक राज टूटेजा के नाम का पासपोर्ट बरामद किया गया है। सचिन के पिता का असली नाम शिवदत है जबकि फर्जी पासपोर्ट में उसके पिता का नाम भीम सेन लिखा है। मूसेवाला हत्याकांड में मानसा पुलिस ने गत शुक्रवार को चालान पेश किया था। 1850 पन्नों के चालान में 24 आरोपियों के नाम है, जिनमें पुलिस 20 को गिरफ्तार कर चुकी है और चार विदेश में छिपे बताए जा रहे हैं।