-
Advertisement
हिमाचलः गिरी नदी पर बने जटोन बांध का गेट खोला, लोगों को किया अलर्ट
नाहन। जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी के समीप की गिरी नदी पर बने जटोन बांध ( Jaton Dam) का एक गेट खोल दिया गया है। गिरी नदी ( Giri River) में पानी खतरे के निशान पर जा पहुंचा है, जिसके चलते गेट खोल गए हैं। दरअसल जिला में पिछले 1 सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते गिरी नदी पर बना जटोन डैम में पानी खतरे के निशान के पास पहुंच चुका है। खासकर पिछले 2 दिनों से काफी बारिश हो रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ( District administration)ने अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों से गिरी नदी से दूर रहने की अपील की है। जटोन बैराज का एक गेट खोलने से री मात्रा में पानी गिरी नदी में आ रहा है। यदि जिला सिरमौर में इसी तरह बारिश जारी रही और बैराज में लगातार पानी बढ़ता रहा, तो एक और गेट भी खोला जा सकता है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल के 2022-23 बजट की तैयारियां शुरू, विधायकों से सुझाव लेगी सरकार
डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने कहा कि लगातार बारिश से जटोन डैम बैराज में लगातार पानी बढ़ चुका है। पानी खतरे के निशान के समीप पहुंच चुका है, जिसके चलते बांध का एक गेट खोल दिया गया है। क्षेत्र के सभी लोगों से डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने गिरी नदी से दूर रहने का आग्रह किया है, ताकि किसी जानी नुकसान से बचा जा सके। साथ ही डीसी ने लोगों से अपील की है कि क्षेत्र के लोग आगामी दिनों तक अपने पशुओं को लेकर भी गिरी नदी के किनारे ना जाएं, क्योंकि गिरी नदी में भारी मात्रा में बारिश से पानी आ रहा है।