-
Advertisement
कोरोना से निपटने के लिए दो साल की सैलरी देंगे गौतम गंभीर
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के कई नामी हस्तियों ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। इसी दिशा में पूर्व भारतीय ओपनर और दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी बड़ा ऐलान किया है। उनका कहना है कि वह अपनी दो साल की सैलरी पीएम आपदा राहत कोष में जमा करवाएंगे। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर इस बात की जानकारी दी है।
People ask what can their country do for them. The real question is what can you do for your country?
I am donating my 2 year's salary to #PMCaresFund. You should come forward too! @narendramodi @JPNadda @BJP4Delhi #IndiaFightsCorona
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 2, 2020
गौतम गंभीर ने गुरुवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लोग पूछते हैं कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है? जबकि असल सवाल यह है कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं? मैं अपनी दो साल की सैलरी पीएम केयर्स फंड में दान कर रहा हूं, आप भी आगे आइए।’ इस पहले भी गौतम गंभीर फाउंडेशन गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम करा रही है।
जानकारी के लिए बता दें, आज ही के दिन भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ 97 रनों की पारी खेली थी जिससे भारत 28 साल बाद चैंपियन बना था। फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य मिला था। ओपनर सहवाग बिना खाता खोले आउट हुए थे जबकि, सचिन (18) पर आउट हुए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे गंभीर ने 97 रन का सहयोग दिया था। इस दौरान धोनी और गंभीर ने 109 रनों की साझेदारी की थी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group