-
Advertisement
हिमाचलः सुबह- सवेरे शिमला में जरनल स्टोर में भड़क गई आग, सामान जला
शिमलाः हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। शिमला जिला में भी आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। आज सुबह शिमला के लोअर टूटू (lower tutu) में एक जनरल स्टोर ( General Store) में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने की इस घटना में स्टोर ( Store) में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ( Police)मामले की जांच कर रही है।
सोमवार सुबह करीब 5 बजे लोअर टूटू में राधा स्वामी भवन के ओपोजिट सतीश बिल्डिंग में राजू जरनल स्टोर में आग लगी। आग लगने की सूचना मिलने पर बालूगंज से फायर टेंडर मौके के लिए रवाना हुआ। करीब आधे घंटे में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने से स्टोर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। आग किस वजह से लगी इस का बता नहीं चल पाया है। जिला अग्निशमन अधिकारी डीसी शर्मा ने बताया कि टूटू में एक जनरल स्टोर में आग लग गई थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। आसपास वाली दुकानों में आग फैलने से रोकी गई है।