-
Advertisement
अब मोबाइल नंबर से मिलेगा लोन, होगा 8 लाख रुपए का फायदा, ऐसे करें अप्लाई
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) (Punjab National Bank) (PNB) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। पीएनबी ग्राहकों को अब पैसों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएनबी अपने ग्राहकों को 8 लाख रुपए की सुविधा दे रहा है। बैंक का कोई भी ग्राहक इस सुविधा के तहत पैसे उठा सकता है।
ये भी पढ़ें-सस्ता मकान-दुकान खरीदने का मिल रहा मौका, इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
दरअसल, पंजाब नेशनल बैंकअपने ग्राहकों को इंस्टा लोन (Instaloan) के जरिए 8 लाख रुपए तक का फायदा दे रहा है। ये लोन लेने के लिए ग्राहक को केवल अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज करना होगा। पीएनबी ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर दी।
Tick mark all your bucket list now!
Apply for Insta Loans at low-interest rates and experience the end-to-end loan process. For more information, visit: https://t.co/VB59ONcHv4#PNBInstaLoans pic.twitter.com/7Nk51Ds6UN
— Punjab National Bank (@pnbindia) January 23, 2022
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट पर लिखा अब बैंक से लोन लेना उतना ही आसान हुआ, जितना कि खाना ऑर्डर करना है। अगर आप कम ब्याज दरों में पर्सनल लोन ढूंढ रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक के इंस्टा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आप tinyurl.com/t3u6dcnd लिंक पर क्लिक कर वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ये उठा सकते हैं फायदा
पंजाब नेशनल बैंक की इस सुविधा का फायदा केंद्र सरकार, राज्य सरकार या फिर पीएसयू कर्मचारी उठा सकते हैं। बता दें कि इस लोन का मिनटों में संवितरण हो जाता है और इस लोन की सुविधा 24*7 उपलब्ध रहती है। खास बात ये है कि इस लोन की प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) जीरो है।