-
Advertisement
भारी बारिश के लिए हो जाओ तैयार, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Weather Alert : शिमला। प्रदेश में ने वाले दिनों में मानसून (Monsoon) के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन (Monsoon Seasn) में सामान्य से 35 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। मंडी और कांगड़ा को छोड़ कर प्रदेश के अन्य जिलों में मॉनसून नदारद रहा है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को संभावना जताई है जिसके लिए विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
Weather Forecast and Warning dt. 28.07.2024 pic.twitter.com/FX46RkWgOu
— Meteorological Centre Shimla (@himachalmausam) July 28, 2024
आज से दो अगस्त तक खूब बरसेंगे मेघ
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 90 मिलीमीटर कम, शिमला के झोपड़पट्टी में 60मिलीमीटर, कुफरी और सोलन में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि 29 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश में मौसम खराब (Weather Alert) रहेगा। संदीप शर्मा ने कहा कि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक चंबा, कांगड़ा ऊना हमीरपुर बिलासपुर सिरमौर शिमला तथा सोलन के कुछ एक क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है। वही, इस दौरान सिरमौर, मंडी और कांगड़ा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा इस दौरान ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) भी जारी किया गया है।
संजू