-
Advertisement

शिमला में बंदरों के हमले से घबराई युवती तीसरी मंजिल से गिरी नीचे, गई जान
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला( Shimla) के उत्पाती बंदरों से लोग परेशान है। ये बंदर लोगों का सामान छीनकर तो भागते ही हैं लेकिन इनके हमलों से कई लोग अस्पताल पहुंच चुके हैं। लेकिन आज एक दर्दनाक हादसे में एक युवती की जान( Death) चली गई। हादसा टुटू के पास ढांडा में हुआ। यहां पर बंदरों के हमले से डरकर 20 वर्षीय युवती की घर की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इस हादसे में युवकी की मौत हो गई।
शिमला के ढांडा में दुकान करने वाले अशोक शर्मा की पुत्री हिमांशी सोमवार को अपने घर की तीसरी मंजिल पर कुछ काम कर रही थी। अचानक वहां बंदर आ गए। बंदरों के हमले के डरी युवती वहां से नीचे गिर गई। घर के लोगों ने देखा तो गंभीर रूप से घायल युवती उपचार के लिए आईजीएमसी( IGMC) लेकर गए। लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।