- Advertisement -
सुंदरनगर। बीएसएल पुलिस थाना ( BSL Police Station)के तहत आने वाले पुराना बाजार क्षेत्र से दो छात्राएं रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। निजी स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर पुलिस ( Police) ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में पढ़ने वाली कुल्लू और छत्तीसगढ़( Kullu and Chhattisgarh) की रहने वाली दो छात्राएं 15 फरवरी शाम 4 बजे के करीब बाजार की ओर गई और शाम तक वापस नहीं लौटी। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें हर जगह ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। उन्होंने आशंका जताई है कि कोई व्यक्ति उन्हें गलत मंशा से किडनैप करके ले गया है।
वहीं शिकायत के आधार पर बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने शुक्रवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने निजी स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है उन्होंने कहा कि लापता युक्तियों को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
- Advertisement -