-
Advertisement
यहां बकरे को मिली चार दिन की हिरासत, जानें क्या है पूरा मामला
आए दिन हम वारदातों की कई खूबरें सुनते हैं। इन वारदातों में आरोप में अक्सर किसी शख्स को गिरफ्तार किया जाता है। हालांकि, ओडिशा (Odisha) में एक ऐसी घटना हुई है, जिसके आरोप में एक बकरे को हिरासत में लिया गया है। ये कार्रवाई वन विभाग के स्टाफ की ओर से की गई है।
ये भी पढ़ें-Himachal: पर्यटन नगरी मनाली पहुंचे बॉलीवुड सितारे, फिल्म योद्धा की करेंगे शूटिंग
मामला ओडिशा के गंजम जिले का है। यहां खल्लीकोट ब्लॉक के तहत आने वाले गांव भसरानुआपल्ली के कुछ चरवाहे बकरों (Goats) को चराने गए थे। इस दौरान बकरों ने कुछ पौधों की पत्तियों को चबा लिया। इस बात से वन विभाग का स्टाफ खासा नराज हो गया और चरवाहे के बकरों के झुंड में से एक बकरे को उठा कर ले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि हमने वन विभाग के स्टाफ से कहा कि ये एक गलती थी, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी और वे एक बकरे को अपने साथ ले गए। उन्होंने खल्लीकोट फॉरेस्ट रेंजर के दफ्तर में स्थित पोस्टमॉर्टम रूम में चार दिनों तक बांधकर रखा।