-
Advertisement
#kulluDussehra में पहुंचे देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों में हुई विधिवत पूजा अर्चना
कुल्लू ।अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव ( International Kullu Dussehra Festival) के दूसरे दिन ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में पहुंचे 11 देवी-देवताओं के अस्थाई शिविरों में वाद्ययंत्रों के साथ विधिवत पूजा-अर्चना हुई। देवी देवताओं की पहले आरती की गई और फिर भोग लगाया गया। साथ में श्रद्धालुओं ने देवी-देवता के अस्थाई शिविर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
भगवान रघुनाथ (Bhagwan Raghunath) के अस्थाई शिविर में प्रातः पूजा के बाद मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत रूप से भगवान राम, माता सीता, शालिग्राम नरसिंह भगवान की हार सिंगार कर पूजा अर्चना की वही भगवान रघुनाथ के अस्थाई शिविर में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर दर्शन किए। लेकिन इस बार लोग कम ही पहुंचे।
विधिवत पूजा अर्चना के साथ भगवान रघुनाथ को आरती कर भोग लगाया गया। भगवान रघुनाथ की पूजा अर्चना में कोरोना महामारी के खात्मे में को लेकर भी प्रार्थना की। भगवान रघुनाथ के मंदिर में सभी श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग के साथ माथा टेककर आशीर्वाद ले रहे हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…