-
Advertisement
सिरमौर: दो मंदिरों में चोरी, चांदी के छत्र और सोने की टिकली ले उड़े शातिर
नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के दो मंदिरों में (Theft) चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक घुंडूरी कांडो गांव में चोरों ने विजट महाराज व गूगा महाराज के मंदिरों का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषणों (Gold and Silver Ornaments) पर हाथ साफ कर लिया। इस वारदात को शनिवार रात को अंजाम दिया गया। चोरों ने चांदी के छत्र, सोने की टिकली पर हाथ साफ किया है।
यह भी पढ़े:शिमला: पर्यटक की गाड़ी से नगदी सहित अन्य सामान चोरी, आईजीएमसी में दो चोर धरे
रविवार सुबह हर रोज की तरह पुजारी पूजा करने आए तो मंदिर के गेट का ताला टूटा देखकर उनके फाख्ता हो गए। पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। ये मंदिर (Temple) कई साल पुराने हैं और इनसे स्थानीय लोगों की आस्था व विश्वास जुड़ा है। पंचायत प्रधान सुरेंद्र सिंह मंदिर कमेटी के मुखिया व पूर्व प्रधान जगत सिंह, पुजारी तपेंद्र शर्मा, भंडारी नारायण सिंह आदि ने बताया कि अज्ञात चोरों ने सोने-चांदी के गहने चोरी कर करीब 4 से 5 लाख का नुकसान पहुंचाया है। उधर, पुलिस थाना संगडाह में तैनात एएसआई कंवर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही रविवार को पुलिस टीम नौहराधार व संगडाह टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।