-
Advertisement
मिड रेंज स्मार्टफोन की लड़ाई में Google भी कूदा; लॉन्च किया Pixel 4a, जानें खासियत
नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान लोगों के जेब की ढीली हालत देखते हुए स्टैंडर्ड मोबाइल फोन निर्माता कंपनी एपल और वन प्लस ने किफ़ायती यानी मिड रेंज बजट स्मार्ट फोन लॉन्च किया। जिसके बाद अब इस मिड रेंज स्मार्टफोन मार्केट की लड़ाई में गूगल ने भी छलांग लगा दी है। दरअसल, गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन Pixel 4a लॉन्च कर दिया है। गूगल ने कुल तीन नए स्मार्टफोन्स का ऐलान किया है। जिसमें से Pixel 4a को ही अभी ऑफिशियल लॉन्च किया गया है जबकि Pixel 5 और Pixel 4a 5G का टीजर दिखाया गया है। बिक्री अभी सिर्फ Pixel 4a की होगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि Pixel 4a 5G, Pixel 5G को सितंबर से नवंबर के बीच लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इनकी कीमत का खुलासा कंपनी अभी ही कर दिया है।
कीमत
- Pixel 4a – 349 डॉलर
- Pixel 4a 5G – 499 डॉलर
जानें Pixel 4a में क्या है खास
Excited to share the new Pixel 4a – with the same great camera and security, new Assistant languages, and all the helpful features of #GoogleAI on Pixel. #MadebyGoogle https://t.co/TdtxuHo4pQ
— Sundar Pichai (@sundarpichai) August 3, 2020
Pixel 4a स्मार्टफोन Google Pixel 3a का ही अपग्रेड वर्जन है। नया गूगल पिक्सल स्मार्टफोन होल-पंच डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। Google Pixel 4a में टाइटन एम सिक्योरिटी मॉड्यूल है। गूगल पिक्सल 4ए स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, फोन में नया गूगल असिस्टेंट दिया गया है। इंग्लिश में रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन सपोर्ट के साथ रिकॉर्डर ऐप भी मिलेगा। इसके अलावा, Pixel 4a स्मार्टफोन लाइव कैप्शन सपोर्ट के साथ आता है। गूगल पिक्सल 4ए में 5.81 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और पिक्सल डेनसिटी 443 पिक्सल प्रति इंच है। ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले एचडीआर सपोर्ट करती है। Google Pixel 4A में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6जीबी LPDDR4x रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Samsung Lovers के लिए बढ़िया खबर, खरीदने से पहले घर मंगवा सकेंगे Device, जानिए नई सर्विस के बारे में
सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। गूगल पिक्सल 4ए में 3,140 mAh की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के बैक पैनल पर 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ और एलईडी फ्लैश है। बता दें कि रियर कैमरा डुअल एक्सपोज़र कंट्रोल, पोर्ट्रेट मोड, टॉप शॉट के साथ एचडीआर+ सपोर्ट करता है। फोन में यूजर को ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ है। गूगल पिक्सल 4ए के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $349 (लगभग 26,300 रुपए) है। भारत में गूगल पिक्सल 4ए ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, Google Pixel 4a price in India से पर्दा उठना अभी बाकी है।