-
Advertisement
कोरोना का कहर! रेमडेसिवर इंजेक्शन के निर्यात पर भारत सरकार ने लगाई रोक
नई दिल्ली।कोरोना का कहर देश (India Corona) में लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सामने आए कोरोना के नए केस ने देश में अब तक का नया रिकॉर्ड बना दिया है। देश में रविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। ये भारत में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। उधर, कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार भी कई फैसले ले रही है। इस बीच अब भारत सरकार ने रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन का निर्यात प्रतिबंधित (Export Prohibits) कर दिया गया है। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जरूरी होगी #Corona नेगेटिव रिपोर्ट
दरअसल, रेमडेसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन का इस्तेमाल कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए किया जाता है। चूंकि भारत (India) में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है तो ऐसे में बताया जा रहा है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के स्टॉक में भारी कमी हो गई है। इसी वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है। यही नहीं, सरकार का कहना है कि आने वाले दिनों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग (Remdesivir injection Demand) में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल्स घरेलू निर्माताओं के साथ भी संपर्क में है ताकि रेमडेसिविर इंजेक्शन के उत्पादन को तेजी से बढ़ावा दिया जा सके।
यह भी पढ़ें: नाहन में कैंसर पीड़ित बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया अंतिम संस्कार
बता दें कि देश में रविवार को कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे में 839 मौतें हुई हैं। देश में कुल सक्रिय मामले (Corona Active Cases) बढ़कर 11 लाख 8 हजार 87 हो गए हैं। हालांकि अभी तक 1 करोड़ 20 लाख 81 हजार 443 मरीज इस वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना से मौत (Corona Death) का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 69 हजार 275 हो गया है जबकि कुल कोरोना (Corona) मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group