-
Advertisement
भारत-श्रीलंका टी20 मैचः श्री बालाजी हॉस्पिटल में खिलाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर
कांगड़ा। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम (Dharmshala Cricket Stadium) में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मैच खेले जाएंगे। बीसीसीआई (BCCI) के अनुरोध पर श्री बालाजी हॉस्पिटल (Sri Balaji Hospital ) कांगड़ा के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा ने मैच के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर खिलाड़ियों (Players) के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने की पूरी गांरटी दी है। डॉक्टर राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) ने कहा कि श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा सीटी स्कैन, एमआरआई, पीईटी स्कैन अल्ट्रा साउंड एडेक्सा स्कैन जैसी विश्व स्तर की सुविधा जो एक ही छत के नीचे उपलब्ध है, से लैस राज्य का पहला निजी हॉस्पिटल (Private Hospital) है। यही कारण है कि बीसीसीआई ने श्री बालाजी हॉस्पिटल पर विश्वास करते हुए अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए अधिकृत किया है और हम उनका विश्वास कायम रखेंगे ।
यह भी पढ़ें:श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के तत्वावधान में चिंनौर में लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर
इच्छी और भड़ियारा पंचायत में लगाया मेडिकल कैंप
श्री बालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा के निर्देश और स्थानीय निवासी समिति के सहयोग से गांव पंचायत इच्छी (Ichhi) और गांव पंचायत भड़ियारा में पूरे कोरोना (Corona) गाइडलाइन का पालन करते हुए मेडिकल कैंप लगाया गया। कैंप में श्री बालाजी हॉस्पिटल के योग्य डॉक्टरों ने उत्कृष्ट सेवा भाव से आए हुए सभी मरीजों की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग (Health Screening) की और कोरोना से बचने के उपाय तथा मुख्य लक्षण बताए।