-
Advertisement
तेज बारिश, धुंध के कारण कल दक्षिण अफ्रीका-नीदरलैंड मैच पर संकट के बादल
धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड (South Africa Vs Netherlands) के बीच मंगलवार को होने वाले मैच से पहले धर्मशाला (Dharamshala) सोमवार को धुंध और बारिश (Fog And Rain) के साथ ठंड की चपेट में आ गया है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम के अचानक बिगड़े मिजाज ने यहां एचपीसीए स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff Of HPCA Stadium) के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। भगवान इंद्रुनाग की कृपा से धर्मशाला स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप (CWC23) के पहले दो मैच तो सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। अगर कल मौसम साफ नहीं हुआ तो तीसरे मैच पर बारिश का संकट खड़ा हो सकता है। धर्मशाला में सोमवार को विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम रही है, जो चिंता का सबसे बड़ा विषय है।
सोमवार सुबह से ही धर्मशाला के आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। सुबह से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का सिलसिला भी शुरू है। धुंध के कारण सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की हैडलाइट दिन में भी ऑन करनी पड़ रही है। फिलहाल तो बारिश एचपीसीए की उम्मीदों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है।
ड्रेनेज सिस्टम पर सारा दारोमदार
एचपीसीए स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम (Drainage System) वर्ल्ड क्लास है। तेज बारिश के बाद भी यह स्टेडियम 20 मिनट में सूखकर खेलने के लिए तैयार हो जाता है। हालांकि, लगातार बारिश और धुंध के आगे तकनीकों की भी नहीं चलती। मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि एचपीसीए के अधिकारियों को एक बार फिर इन्द्रूनाग भगवान की शरण में न जाना पड़े।