-
Advertisement
गुलवीर सिंह ने जापान में 5000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, जीता गोल्ड
Gulveer Singh Wins Gold: जापान के निगाटा में विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर (World Athletics Subcontinental Tour) के योगिबो एथलेटिक्स चैलेंज कप (Yogibo Athletics Challenge Cup) में भारत के गुलवीर सिंह ने पुरुषों के 5000 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता है। पिछले साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले गुलवीर ने विश्व एथलेटिक्स (World athletics) के इस ब्रॉन्ज लेवल मीट में 13 मिनट 11.82 सेकंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर अपने पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार किया।
India's star distance runner Gulveer Singh sprinted home to win gold with a national record of 13:11.82 seconds in 5,000m at World Athletics Continental Tour in Japan.#Japan #IndianAthletics @Adille1 pic.twitter.com/G3e4Mm3jcO
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 28, 2024
26 वर्षीय खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल (Portland Track Festival)में 13 मिनट 18.92 सेकंड के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड (National Records)कायम किया था। गुलवीर के नाम 10,000 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। उन्होंने इस साल मार्च में कैलिफोर्निया में टेन ट्रैक मीट में कायम किया था। उन्होंने उस समय 27 मिनट 41.18 सेकंड का समय लिया था।