- Advertisement -
ठंड के मौसम में हमारे शरीर की त्वचा का ड्राई होना और बालों का झड़ना आम बात है। सर्दियों में अकसर लोग झड़ते बालों से बहुत परेशान रहते हैं। मौसम में ज्यादा ठंड होने के कारण तापमान में गिरावट आ जाती है, जिससे बालों का और सिक्न का नेचुरल मॉइश्चराइजर कम हो जाता है और बाल टूटना शुरू हो जाते हैं।
सर्दियों में ठंडे पानी से हेयर वॉश करना बहुत ही मुश्किल काम होता है। सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए गुनगुने पानी से हेयर वॉश करना चाहिए, गर्म पानी से हेयर वॉश करने से बालों को नुकसान होता है। गर्म पानी से बाल धोने से बालों की नेचुरल नमी कम हो जाती है और बाल डीहाइड्रेट हो जाते हैं और टूटने लग जाते है। सर्दियों में हेयर वॉश करने के बाद बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर सीरम से बाल उलझते नहीं हैं और मुलायम भी हो जाते हैं। इसकी के साथ-साथ बालों का टूटना भी कम हो जाता है।
बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्टस और हीट टूल्स इस्तेमाल करते हैं। हीट टूल्स का इस्तेमाल करने से बाल रफ और बेजान हो जाते हैं। बालों में हीट स्टाइलिंग ज्यादा नहीं करनी चाहिए। बालों को हीट स्टाइलिंग के कारण डैमेज होने से बचाने के लिए हफ्ते में दो बार नारियल तेल की बालों में मसाज करनी चाहिए। नारियल तेल की मसाज से बालों में जान आएगी और रफनेस भी कम हो जाएगी। इसके अलावा बालों को टाइम टू टाइम ट्रिम करवाना चाहिए। ऐसा करने से बालों का टूटना कम हो जाता है। वहीं, ठंड से सिर को बचाने के लिए हम ऊनी टोपी पहनते हैं। यह ऊनी टोपी हमारे सिर को तो गर्म रखती है, लेकिन बालों को रफ और बेजान बना देती है। ऊनी टोपी पहनने से बालों में मॉइश्चर कम हो जाता है और बाल सांस नहीं ले पाते हैं और बालों झड़ने लग जाते हैं। सर्दी में मिक्स फैब्रिक की ऊन की टोपी पहनने से बाल कम टूटते हैं।
- Advertisement -