-
Advertisement
HPSSC: पोस्ट कोड 806 और 807 की लिखित परीक्षा में नहीं पहुंचे आधे अभ्यर्थी
हमीरपुर। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा शुक्रवार को आयोजित की गई पोस्ट कोड 806 और 807 की परीक्षा में आधे अभ्यर्थी भी नहीं पहुंचे। यह परीक्षा आज सुबह और शाम के सत्र में करवाई गई थी। दोनों परीक्षाएं हमीरपुर जिले मुख्यालय के नौ परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई। इसमें जूनियर लेबोरेटरी तकनीशियन पोस्ट कोड 806 की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक परीक्षा करवाई गई। जबकि जूनियर क्वालिटी कंट्रोलर ऑफिसर पोस्ट कोड 807 का पद भरने के लिए परीक्षा दो से चार बजे तक हमीरपुर जिला मुख्यालय में हुई। चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि लिखित परीक्षा के लिए हमीरपुर में पांच परीक्षा केंद्रों में 767 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 210 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। जबकि जूनियर क्वालिटी कंट्रोलर ऑफिसर पोस्ट कोड 807 के लिए प्रदेश भर के 590 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 124 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: आयोग ने इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया आउट, 135 सफल