-
Advertisement
हमीरपुर में भी उठाओ रिवर राफ्टिंग का लुत्फ
/
HP-1
/
Jul 14 20214 years ago
हिमाचल प्रदेश का जिला हमीरपुर पर्यटन की दृष्टि से विकसित हो रहा है। दो सप्ताह पहले हमीरपुर जिला के सुजानपुर शहर में पैराग्लाइडिंग का सफल प्रशिक्षण हुआ। अब इसके बाद जिला के नादौन में भी रिवर राफ्टिंग का सफल प्रशिक्षण हुआ है। रिवर राफ्टिंग नादौन और सुजानपुर क्षेत्र के साथ बहती ब्यास नदी पर की जाएगी जिसके लिए बाकायदा सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। अब आगामी दो माह के बाद नादौन के आसपास के ब्यास नदी में रिवर राफ्टिंग को शुरू किया जाएगा।
Tags