-
Advertisement
हमीरपुर की घटना शर्मनाक; दोषियों को मिले सख्त सजा: जयराम
शिमला। हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Himachal Leader of Opposition Jairam Thakur) ने हमीरपुर में एक महिला के साथ हुए अमानवीय कृत्य (Inhuman Behavior With A Women In Hamirpur) पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि यह घटना मानवीयता को शर्मसार करने वाली है। प्रदेश में इस तरह की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता पर रोक लगनी चाहिए। इस तरह का कृत्य करने वाले को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाना चाहिए। सभी को सख़्त से सख़्त सजा दी जानी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है। यह शांतिप्रिय प्रदेश है। हमीरपुर में हुई इस घटना ने देवभूमि की छवि को तार-तार कर दिया है। घटना सीएम के विधानसभा क्षेत्र से लगे क्षेत्र में हुई है। पिछले 9 महीनों में ऐसी कई घटनाएं हिमाचल में हुई हैं, जो पहले कभी नहीं हुई। इस पर सरकार को सख़्ती दिखानी चाहिए और आरोपियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई (Strict Action Against The Accused) करनी चाहिए।
यह भी पढ़े:हमीरपुर में महिला को मुंह काला कर घुमाया, वीडियो आया तो मचा हड़कंप
10 दिन तक पुलिस को पता ही नहीं चला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा इस घटना को एक हफ़्ते से भी ज़्यादा समय हो गया लेकिन पुलिस को इस घटना का पता ही नहीं चला। जब पूरे प्रकरण का वीडियो (Viral Video) सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जब हिमाचल की पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही। इसके पहले भी रोहड़ू में एक मासूम के साथ भी बर्बरता हुई थी। शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जब वीडियो सामने आया, तब जाकर कार्रवाई की।
कानून-व्यवस्था पर ध्यान दे सरकार
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार को क़ानून-व्यवस्था पर ध्यान देना होगा। क़ानून व्यवस्था गड़बड़ होने से न प्रदेश का भला है न प्रदेशवासियों का। प्रदेश के हर कोने से आये दिन अपराध की खबरें आती रहती हैं। प्रदेश में माफिया मज़बूत हो रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं, इसलिए सीएम से निवेदन है कि प्रदेश की क़ानून-व्यवस्था को गंभीरता से लें और उससे खिलवाड़ करने वालों से सख़्ती से निपटें।