-
Advertisement
क्रिप्टोकरेंसी मामले में पुलिस ने तेज की जांच; हमीरपुर और नादौन में पूछताछ
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हजारों लोगों को चूना लगाने वाले क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड (Cryptocurrency Fraud) मामले में पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। शनिवार को हमीरपुर (Hamirpur) शहर में भी एक व्यक्ति से पूछताछ की गई, जबकि एक व्यक्ति पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हो पाया। नादौन क्षेत्र में भी पुलिस ने पहुंचकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Documents Seized) को कब्जे में लिया है।
हमीरपुर जिले के दो क्षेत्रों में क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से 15 करोड़ की ठगी के मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की है। आने वाले समय में कुछ और लोगों से पूछताछ हो सकती है। पुलिस लोगों को साइबर ठगी (Cyber Fraud) से बचने के लिए कई बार अवेयर (Awareness) कर चुकी है। यह काम लगातार किया जा रहा है, लेकिन लोग पुलिस की समझाइश को अनदेखा कर रहे हैं। आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। अब क्रिप्टोकरेंसी का मामला सामने आने के बाद दर्जनों लोग करोड़ों रुपए की ठगी का शिकार हो चुके हैं।