-
Advertisement
हिमाचल: जल शक्ति मंत्री मेरे रिश्तेदार, लगवा दूंगा नौकरी- कह कर कईयों को ठगता रहा शातिर
मंडी। सरकाघाट के कपड़ा व्यापारी हरीश आनंद पर जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) में नौकरी (Jobs) लगाने के नाम ठगने का आरोप है। इस कपड़ा व्यापारी पर नीलकमल ने रविवार को केस दर्ज करवाया था। इसके बाद अब प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग हरीश आनंद पर केस दर्ज करवाने थाने पहुंचे।
यह भी पढ़ें:फर्जी क्लेम कर पीएफ से निकाल लिए 1000 करोड़, कर्मचारी सदमे में
इस कपड़ा व्यापारी ने इन लोगों के साथ भी ठगी की है। सोमवार घुमारवीं के सुखराम (Sukhram) , खुड़ला की सुनीता (Sunita Devi) देवी, धर्मपुर से राजेश, टिकरी के धर्मपाल (Dharmpal) और प्रकाशनंद और कोट से कैप्टन शमशेर सिंह थाने में पहुंचे और अपनी आपबीती बताई। उन्होंने बताया कि आरोपी हरीश चंद ने उन्हें जल शक्ति मंत्री और उनके परिवार के साथ संबंध होना बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है।
आरोपी ने सुनीता से 8ए सुखराम से 5ए धर्मपाल व प्रकाश चंद से 12, राजेश से 4 और शमशेर (Shamsher) से 3 लाख की ठगी की। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र ठाकुर (Surender Thakur) ने बताया कि उनके पास आज 5 अन्य लोगों ने जालसाजी के मामले में हरीश आनंद के विरुद्ध केस दर्ज कराया है, जो बाहर के जिलों से आए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group