-
Advertisement
नूंह हिंसा: रेवाड़ी के इन 7 रूट्स पर बसों का संचालन ठप, यूपी नहीं जाएंगी बसें
नई दिल्ली। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) की बसें रेवाड़ी (Rewari) जिले के कई शहरों में नहीं जाएंगी। रेवाड़ी जिले के 7 रूटों पर बसों का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया है। रेवाड़ी से नूंह, तावड़ू, सोहना, पलवल के लिए बसें नहीं दौड़ेंगी। परिवहन विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा, हरिद्वार, अलीगढ़ जाने वाली बस सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है। नूंह में हुई हिंसा (Nuh Violence) से राज्य के दूसरे जिले भी प्रभावित हुए हैं। नूंह, फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोनीपत जिलों में बसों के संचालन को लेकर हरियाणा रोडवेज की स्थिति गुरुवार शाम तक पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।
अब तक 165 गिरफ्तारियां
पुलिस ने अब तक चार जिलों में हुए दंगे के मामले में कुल 165 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नूंह से सबसे ज्यादा 139 गिरफ्तारियां हुई हैं। गुरुग्राम (Gurugram) से 21 लोगों को पकड़ा गया है और पलवल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा नूंह में 42 केस दर्ज किये गये हैं। गुरुग्राम में 22, पलवल में 16 और रेवाड़ी में 3 केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े:हालात खराब-मेवात में हिंसा के बाद गुरुग्राम में आरएएफ का फ्लैग मार्च
इंटरनेट सेवाओं में 3 घंटे की छूट
हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस (Mobile Internet and SMS Services) सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इन सेवाओं को पांच अगस्त तक निलंबित किया गया था। सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी अवरोध को दूर करने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गयी है। नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है। हरियाणा सरकार ने सीईटी ‘समूह सी परीक्षा’ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इंटरनेट पाबंदी पर ढील का आदेश जारी किया है ताकि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।