-
Advertisement
TOMATO फ्लू की चपेट में तेजी से आ रहे बच्चे, ऐसे करें बचाव
दुनियाभर में अभी कोरोना का कहर खत्म नहीं हुआ है। वहीं, अब ओमिक्रॉन और मंकीपॉक्स का आतंक भी फैल हुआ है। अब टोमटो फ्लू (Tomato Flu) ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। केरल में टोमेटो फ्लू के अब तक 86 मामले सामने आ चुके हैं। आज हम आपको टोमेटो फ्लू के लक्षणों के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें-एक दुर्लभ बीमारी है मंकीपॉक्स, ये हैं लक्षण, ऐसे करें बचाव
बता दें कि टोमेटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है, जो कि एक-दूसरे से आसानी से फैल सकती है। टोमेटो फ्लू के ज्यादा लक्षण 5 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिल रहे हैं। मेडिकल साइंस में इसे हैंड फुट एंड माउथ डिजीज कहा जाता है। टोमेटो फ्लू के लक्षण मुंह, हाथ और पैर पर देखने को मिलते हैं। टोमेटो फ्लू में त्वचा पर लाल रंग के फफोले हो जाते हैं।
ये होते हैं लक्षण
विशेषज्ञों के अनुसार, टोमेटो फ्लू का सबसे बड़ा लक्षण स्किन पर लाल फफोलों का आना है। उनका कहना है कि बच्चों या बड़ों में इससे ग्रसित होने पर तेज बुखार, मतली या उल्टी के लक्षण नजर आने लगते हैं और शरीर में पानी की कमी और शरीर में दर्द होने लगती है।
ये भी पढ़ें-बार-बार गला सूखने को ना करें इग्नोर, हो सकता है किसी बड़ी बीमारी का संकेत
ऐसे करें बचाव
अगर कोई बच्चा टोमेटो फ्लू से पीड़ित है तो उसके पास जाने से पहले मास्क जरूर लगा लें। खासतौर पर बच्चे के आसपास साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें। बच्चे को क्वारंटाइन (Quarantine) करने के हर दो घंटे में कुछ ना कुछ जरूर खिलाएं। सुबह उठने पर उसे रात भर भिगोए हुए मुनक्का का पानी जरूर पिलाएं। ऐसे बच्चा जल्दी रिकवर करेगा।
ध्यान रहे कि बच्चे का एक पूरा डाइट प्लान (Diet Plan) बनाएं, जो उसकी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करे। इतना ही नहीं उसे खाना देने वाले बर्तनों को भी अलग रखें। उसे खाने में हल्का खाना दें या ज्यादा से ज्यादा लिक्विड खाना ही दें। इसके अलावा बच्चे को नारियल पानी, नींबू और कीवी का सेवन करवाएं।