-
Advertisement
हिमाचल में इन महिला कर्मचारियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, यहां जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने 85 स्टाफ नर्सों (Staff Nurse) को पदोन्नति का तोहफा दिया है। इन नर्सों को वार्ड सिस्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में 85 स्टाफ नर्सों को पदोन्नति किया गया है। इन स्टाफ नर्सों को पदोन्नति के साथ नई तैनाती के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इनकी पदोन्नत 10300-34800 जमा 4800 ग्रेड पे पर की गई है। पदोन्नति के बाद नई तैनाती प्रदेश के मेडिकल कालेज, क्षेत्रीय, जिला व सिविल अस्पताल में कर दी है। 85 स्टाफ नर्सों की पदोन्नति के साथ ही इतने पद स्टाफ नर्स के रिक्त हो गए हैं। इन रिक्त पदों के साथ पहले से स्टाफ नर्स के रिक्त चल रहे पदों पर जल्द नई भर्तियां कर उन्हें भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले: लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
पदोन्नत स्टाफ नर्स की सूची एवं तैनाती
- अंजना शर्मा,जोनल अस्पताल मंडी से जोनल अस्पताल मंडी,
- मीरा देवी,आइजीएमसी से आइजीएमसी
- गुरदाई, क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू से आइजीएमसी शिमला
- रेवा देवी, टांडा से टांडा
- पवना कुमारी,सीएच बड़सर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- नीलम ठाकुर, सीएचसी बरोट से टांडा
- आशा देवी,सीएच ज्वालामुखी से सीएच ज्वालामुखी
- वीना देवी, सीएच बरठीं से मेडिकल कालेज नाहन
- नीरज शर्मा, जोनल अस्पताल शिमला से आइजीएमसी
- रतनी देवी, सीएचसी जलाई से टांडा
- बंदना शर्मा,क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से आइजीएमसी
- कश्मा देवी,मेडिकल कालेज नाहन से मेडिकल कालेज नाहन
- रीता कुमारी, सीएच डलहौजी से सीएच तीसा
- रमा शर्मा,क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से आइजीएमसी
- पूनम रानी, सीएच नुरपूर से सीएच नुरपूर
- रुपवंती,टीबीएच चंबा से सीएच भरमौर
- रेखा देवी, मेडिकल कालेज हमीरपुर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- सरोज कुमारी,टांडा से टांडा
- रीता देवी,सीएचसी कुंगराथ से सीएच हरोली
- सविता देवी, सीएचसी तियारा से सीएचसी तियारा
- अनिता कुमारी,टीबीएस धर्मपुर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- बलिजंद्र कौर,आइजीएमसी से आइजीएमसी
- लता देवी,सीएच सुंदरनगर से सीएच संधोल
- कांता चंदेल, आइजीएमसी से आइजीएमसी
- सरीता देवी, सीएच शिलाई से मेडिकल कालेज नाहन
- मंजू शर्मा, क्षेत्रीय बिलासपुर से सीएचसी घवंडल
- कृष्णा देवी, सीएच नुरपूर से सीएच नुरपूर
- संगीता ठाकुर, सीएचसी देहरा से सीएच सुंदरनगर
- रोशनी देवी,सीएचसी नालागढ़ से सीएच ङ्क्षचतपूर्णी
- सोन देवी, केएनएच शिमला से केएनएच शिमला
- सुजाता भारद्वाज,सीएचसी नालागढ़ से सीएचएस थानाकलां
- इंदिरा देवी,जोनल अस्पताल धर्मशाला से सीएच नुरपूर
- प्रभा कंवर, केएनएच शिमला से आइजीएमसी
- गुड्डी देवी, मेडिकल कालेज चंबा से सीएच किहार
- रीता गुप्ता, मेडिकल कालेज हमीरपुर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- अमिता कुमारी, मेडिकल कालेज हमीरपुर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- जितेंद्रा शर्मा, डेंटल कालेज से आइ्रजीएमसी
- कश्मीरन देवी,सीएच घुमारवीं से टांडा
- लक्षमी देवी,जोनल अस्पताल धर्मशाल से टांडा
- कंचन लता,मेडिकल कालेज हमीरपुर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- मीना, सीएच बरठीं से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- नीलीमा थापा, सीएच सराहन से मेडिकल कालेज नाहन
- वैशाली पटियाल, सीएच पालमपुर्र से सीएच नगरोटा बगवां
- रतनी देवी,सीएच पंजगैहण से सीएच डाडासीबा
- वैशाली थापा, सीएच पालमपुर से सीएच नगरोटा बगवां
- नीलम,सीएच मारकंड से टांडा
- सुमना देवी,टांडा से टांडा
- गया देवी,जोनल अस्पताल धर्मशाला से टांडा
- सरिता देवी,जोनल अस्पताल मंडी से मेडिकल कालेज नेरचौक
- अनूप सैनी, टांडा से टांडा
- सुनिता देवी, सीएच पावंटा साहिब से मेडिकल कालेज नाहन
- रीना मेहरा,सीएच ज्वालामुखी से टांडा
- सीमा,सरएच धर्मपुर से टांडा
- साहिदा तब्बसुम,मेडिकल कालेज नाहन से मेडिकल कालेज नाहन
- विजय देवी, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ से सीएच पूह
- शांता देवी, क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपीओ सीएचसी सांगला
- पदामा,सीएच काजा,आइजीएमसी
- लता,आईजीएमसी से आईजीएमसी
- सपना कुमारी,जोनल अस्पताल मंडी,सीएच सुंदरगनर
- शशि कुमारी,सीएच सुंदरनगर,टांडा
- निशा नेगी, आइजीएमसी से आइजीएमसी
- नलेंद्रा कुमारी, सीएमओ मंडी से आइजीएमसी
- रीना देवी,मेडिकल कालेज चंबा से सीएचसी छूरी
- सपना कुमारी,टांडा से टांडा
- सुमन सदयाल, मेडिकल कालेज हमीरपुर से मेडिकल कालेज हमीरपुर
- सुरेंद्रा देवी, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से सीएच संतोषगढ़
- गोदा कुमारी,जोनल अस्पताल मंडी, जोनल अस्पताल मंडी
- अनुराधा,सीएच बलद्वाड़ा से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना
- अंबिका ठाकुर,आइजीएमसी,आइजीएमसी
- पुष्पा ठाकुर,सीएच आनी से सीएच कुमारसैन
- रीतू कुमारी,केएनएच शिमला से केएनएच शिमला
- कुसुम लता, सीएच काटलू, से सीएच कांगड़ा
- राधा देवी,आइजीएमसी से आइजीमएसी
- रीता शर्मा,क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से सीएच बंगाणा
- मोनिका,टांडा से टांडा
- उर्मिला देवी,सीएच भोरंज से सीएच भोरंज
- सुमन,जोनल अस्पताल धर्मशाला से जोनल अस्पताल धर्मशाला
- मुमिनाह बेगम,सीएचसी हरलोग,क्षेत्रीय अस्पताल ऊना
- सलोचना देवी,सीएचसी नौहराधार से सीएच चायल
- आरती शर्मा, आइजीएमसी से आइजीएमसी
- अनिल कुमारी, सीएचसी पंचरुखी से जोनल अस्पताल धर्मशाला
- रीता ठाकुर मेडिकल कालेज चंबा से सीएच किहार
- डोलमा छैरिंग,सीएच मनाली से सीएचसी कोटली।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group